Rajasthan CM New Vacancy 2025: राजस्थान में 70 हजार पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan CM New Vacancy 2025: राजस्थान में भजन लाल सरकार ने कुल 1 लाख भर्तियों की घोषणा की थी। जिनमे से लगभग 73 हजार पदों पर भर्तियों के लिए नोटीफिकेशन जारी कर दिए गए है। इन नोटिफिकेशन में फॉर्म डेट एग्जाम डेट एवं परीक्षा का सम्पूर्ण कार्यक्रम जारी किया है।

Rajasthan CM New Vacancy 2025
Rajasthan CM New Vacancy 2025

जी हा राजस्थान सरकार ने वर्ष 2025-26 में 1 लाख पदों पर भर्तियों की घोषणा की थी इन भर्तियों की शुरआत जनवरी से ही किया जा रहा है Rajasthan CM New Vacancy 2025 के अंतर्गत 73,041 पदों पर भर्तियों के आयोजन होना प्रस्तावित किया गया है।

Rajasthan CM New Vacancy 2025

विभाग का नामराजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एवं विभिन्न विभाग
भर्तियों की घोषणामुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा
कुल पदों की घोषणा1 लाख
नोटिफिकेशन73,041 पदों पर जारी किया जा चूका है
केटेगरीRajasthan CM New Vacancy 2025
Rajasthan CM New Vacancy 2025

कितने पदों पर होगी भर्तिया

राज्य सरकार द्वारा कुल 1 लाख पदों पर भर्तियों के आयोजन हेतु घोषणा की गई थी, जिनमे से हाल ही में लगभग 73,041 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। साथ ही आवेदन करने हेतु फॉर्म डेट भी अनाउंस कर दी है कई भर्तियों के फॉर्म दिसम्बर एवं जनवरी से ही शुरू कर दिए गए है। सरकार का कहना है की अभी और भी भर्तियाँ प्रस्तावित की जायेगी जिनकी जानकारी शिक्षा विभाग की और से यथावत समय पर दे दी जाएगी।

कौन कौन सी भर्तियाँ होगी

भर्तियों की बात की जाए तो सरकार की और से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का आयोजन कुल 52,453 पदों पर किया जाएगा इसके साथ कांस्टेबल के 7000 पदों पर भर्ती आयोजित होगी और वाहन चालक के 2400 पदों पर, वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पदों पर, पशुधन सहायक के 2041 पदों पर, जेल प्रहरी के 803 पदों पर और भी कई विभागों में भर्तियाँ आयोजित की जायेगी जिनकी जानकारी निचे टेबल से प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ें:- RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान में वर्ष 2025 में होने वाली सभी भर्तियों की लिस्ट जारी, यहां से देखें

Rajasthan Govt Job Vacancy 2025

विभाग का नामपद का नामपदों की संख्याभर्ती आयोजन एजेंसी
वीविधचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती52,453 RSMSSB
गृह विभागकांस्टेबल7000Deptt.
गृह विभागप्रहरी803RSMSSB
गृह विभागवरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी 14RPSC
विविधवाहन चालक2400RSMSSB
संस्कृत शिक्षा विभागअध्यापक लेवल 1 एवं 22759RSMSSB
संस्कृत शिक्षा विभागपुस्तकालयाध्यक्ष48RSMSSB
संस्कृत शिक्षा विभागप्रयोगशाला सहायक17RSMSSB
शिक्षा विभागवरिष्ठ अध्यापक2129RPSC
शिक्षा विभागपुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड 3rd500RSMSSB
पशुपालन विभागपशुधन सहायक2041RSMSSB
सहकारिता विभागसहकारी बैंक एवं राजफैड के विभिन्न विभाग498RCRB
सहकारिता विभागविभिन्न पद (डेयरी)505RCRB
आयुवेद विभागकम्पौंडर/ नर्स745RAU
उर्जा विभागविविध पद487IBPS
चिकित्सा शिक्षा विभागसहायक आचार्य (DME)312RSPSC
चिकित्सा शिक्षा विभागसहायक आचार्य79RUHS
खान विभागसर्वेयर/ फॉरमेन72RSMSSB
कुल पद73,041
Rajasthan Upcoming Vacancy 2025

Leave a Comment