Rajasthan School Winter Holidays 2024-25: राजस्थान के सभी प्राइवेट स्कूलों तथा सरकारी स्कूलों में अब शीतकालीन अवकाश में हो सकती है देरी क्योंकि राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर में स्थित शिक्षा भवन में कहा की इस बार सर्दी की छुट्टियां पंचांग (कैलेंडर) के अनुसार पूर्व निर्धारित तिथियों पर नही दी जाएगी जो की 25 दिसंबर से है इसके बजाय अधिक सर्दी पड़ने पर शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाएगा।
पिछले सालों से ये देखा आ रहा है की Rajasthan School Winter Holidays 2024-25 कैलेंडर के शीतकालीन अवकाश समय पर इतनी ज्यादा सर्दी पड़ती नही है तो फिर बाद में जब अधिक सर्दी पड़ती है तो और छुट्टियां देनी पड़ती है जिससे बच्चो की पढ़ाई को क्षति पहुंचती है, जिसके चलते शिक्षा मंत्री ने यह फैसला लिया है।
राजस्थान की स्कूलों में क्यों हो सकती है शीतकालीन छुट्टियों में देरी?
राजस्थान की सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों का प्रमुख कारण शिक्षा विभाग मंत्री के निर्णय का हो सकता है जिन्होने अपने बयान में कहा की पहले हमारे 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक होती थी लेकिन इस बार हम तभी छुट्टियां समय को देखकर तभी देंगे जब ज्यादा सर्दी पड़ने लगेगी! एवं इसके अलावा एक कारण यह भी हो सकता है की राजस्थान में 9वी, 10वी, 11वी एवं 12वी की अर्ध वार्षिक परीक्षा (Half yearly exam) 14 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक होगी तो ऐसे में व्यवस्था को देखते चलते भी शीतकालीन छुट्टियों में देरी हों सकती है।
Rajasthan School Winter Holidays 2024-25
राज्य | राजस्थान |
केटेगरी | राजस्थान स्कूल विंटर वेकेशन 2024-25 |
आधिकारिक स्पष्टीकरण | अभी तक नहीं किया गया |
संभावित डेट | सर्दी की कहर को ध्यान में रखते हुए |
राजस्थान में शिक्षा मंत्री कब तक देंगे शीतकालीन अवकाश:-
शिक्षा मंत्री के निर्णय के कारण स्कूलों के शीतकालीन अवकाश में तो देरी हो सकती है तो फिर कब तक देंगे शीतकालीन छुट्टियां! इसका अनुमान ऐसे लगाया जा सकता है की राजस्थान में 28 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर में बारिश होने की सूचना मिली है तो उसके तहत 28 दिसंबर को बारिश होने के कारण 29 दिसंबर से टेंप्रेचर में अत्यधिक गिरावट होगी तो सर्दी बढ़ेगी। इसी के चलते जैसा की शिक्षा मंत्री ने कहा था की राजस्थान में सर्दी पड़ने पर छुट्टियां दी जाएगी। तो ऐसे में शिक्षा मंत्री को स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 28 से 29 दिसंबर के मध्य दि जायेगी।
यह भी पढ़ें:- RBSE Board Model Paper 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 9 से 12 तक के मॉडल पेपर जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड