Rajasthan Pashu Parichar Result 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस बार बहुत ही बड़ी भर्ती पशु परिचर का आयोजन बिना किसी विसंगति के करवाया लिया है। इस भर्ती के लिए बोर्ड को लगभग 17 लाख 50 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। बोर्ड को इस परीक्षा में 11 लाख अभ्यर्थियों की मौजूदगी दर्ज हुई है। और लगभग 7 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी ही नहीं।
Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 Update
आलोक राज जो की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष है उन्होंने जानकारी दी है की पशु परिचर परीक्षा की प्राथमिक answer key इसी महीने में जारी की जाएगी। बोर्ड ने पशु परिचर परीक्षा का आयोजन 33 जिलों में करवाया गया है। पशु परिचर परीक्षा की सभी शिफ्टों के आयोजन के समय किसी भी तरह की विसंगति नहीं पाई गई है। रिजल्ट जारी होने की बात करें तो पशु परिचर परीक्षा रिजल्ट 3 अप्रैल 2025 को या फिर इसके आस पास जारी करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
Rajasthan Pashu Parichar Result 2025
मुख्य बात पशु परिचर भर्ती परीक्षा में सभी मल्टीपल शिप्ट परीक्षाओं में normalization करके ही मार्क्स बताये जायेंगे। बताया जा रहा है की 4 पारियों के आसान आये पेपर आये थे और 2 पारियों के हार्ड पेपर लेकिन इसमें आपको घबराने की कोई बात नहीं क्योकि normalization की प्रक्रिया से ही रिजल्ट तैयार किया जायेगा। पशु परिचर के लिए प्री डीवी के रिजल्ट डेट 3 अप्रैल 2025 दी हुई है। बोर्ड का यही प्रयास है की 3 अप्रैल तक रिजल्ट जारी हो जाए।
यह भी पढ़ें:- RBSE Board 5th 8th Model Paper 2025: कक्षा 5वीं एवं 8वीं के मॉडल पेपर यहां से करें डाउनलोड
Rajasthan Pashu Parichar Expected Cut Off 2024
राजस्थान पशु परिचर परीक्षा का रिजल्ट कैसे देखें?
- सबसे पहले आपको RSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/ को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद कैंडिडेट कोर्नर के सेक्शन पर जाकर Results पर जाना है।
- अब यहाँ आपको न्यू लिंक जैसे की Rajasthan Animal Attendant Result 2025 पर क्लिक करना है।
- अब आपके डिवाइस में pdf डाउनलोड होगी जिसे ओपन करके आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते है।
पशु परिचर में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
बोर्ड के नियमानुसार राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 40% अंक लाने अनिवार्य है।