Rajasthan CM New Vacancy 2024: राजस्थान में भजन लाल शर्मा ने खोला भर्तियों का पिटारा, यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan CM New Vacancy 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली भर्तियों को लेकर नोटिस जारी किया है। लाखों बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने हेतु भजन लाल शर्मा ने 51,763 पदों पर भर्तियों की घोषणा की है। इसकी पुष्ठी सीएम ने प्रेस नोट जारी करके दी है।

Rajasthan CM New Vacancy 2024
Rajasthan CM New Vacancy 2024

राजस्थान में मुख्यमंत्री कार्यालय पर आगामी मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारी के संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समीक्षा बैठक की थी। इस समीक्षा बैठक में ही प्रेस नोट जारी किया है और कहा है कि समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य 51,763 पदों पर भर्ती आयोजन कर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में ली समीक्षा बैठक

राजस्थान में अब तक दो मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित किए जा चुके हैं जिनमें 28,200 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए जा चुके हैं। और अब दिसंबर माह में तीसरा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें भी हजारों युवाओं को नियुक्तियां दी जाएगी। राज्य सरकार युवाओं के सपने साकार एवं रोजगार देने के संकल्प पत्र के वादे को पूरा करने के लिए पारदर्शी एवं समयबद्ध भर्ती परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित कर रही है।

यह भी पढ़ें:- RPSC 2nd Grade Vacancy 2024: राजस्थान सेकंड ग्रेड के पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें

Rajasthan Govt Job Vacancy 2024

स्थानीय निकाय विभाग को सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शीघ्र रूप से शुरू करने हेतु पूर्ण पारदर्शिता के साथ संबंधित करने के निर्देश भी दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा 48,593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों तथा 3,170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया हेतु आवेदन शीघ्र शुरू करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोजगार उत्सव के दौरान विभिन्न विभागों को भर्तियों के आयोजन हेतु शक्त निर्देश दिए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मार्च 2025 में विभिन्न विभागों को भर्तियों के संबंध में अभ्यर्थना भेजी जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा पदों पर भर्तियों आयोजित होगी और युवाओं को रोजगार के कई अवसर प्राप्त होंगे।

Leave a Comment