Rajasthan CET 12th Level Cut Off 2024: सीईटी 12th लेवल कट ऑफ मार्क्स 130 अंको पर, यहाँ देखें

Rajasthan CET 12th Level Cut Off 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हाल ही में सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा समापन के बाद परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल कट ऑफ 2024 का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को हमारे द्वारा सीईटी कट ऑफ के संभावित मार्क्स इस लेख के माध्यम से बताए जा रहे है। इन आंकड़ों के अनुसार आप अपने अंकों का विश्लेषण कर आगे की तैयारी को कंटिन्यू कर सकते हैं।

Rajasthan CET 12th Level Cut Off 2024
Rajasthan CET 12th Level Cut Off 2024

ध्यान रहे नीचे दिए जा रहे कट ऑफ मार्क्स ऑफिशियल मार्क्स नहीं है। यह मार्क्स उच्च शिक्षण संस्थान द्वारा तैयार किए गए है। Rajasthan CET 12th Level Cut Off marks 2024 के अनुमानित आंकड़े नीचे दिए जा रहे है।

CET Senior Secondary Level Cut off 2024

आज के इस लेख में आपको सीईटी परीक्षा में मिनिमम पासिंग मार्क्स एवं संभावित कट ऑफ़ बताई जा रही हैं। हमारे द्वारा तैयार की गई कट ऑफ ओर बोर्ड द्वारा जारी की जाने वाली कट ऑफ में आपको ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। बोर्ड द्वारा जारी होने वाली सीईटी कट ऑफ मार्क्स में 5 से 10 अंकों का अंतर देखने को मिल सकता है। बाकी आंकड़े आपको यही देखने को मिलेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सीईटी कट ऑफ मार्क्स जारी होने संबंधित सूचना हमारे द्वारा आपको दे दी जाएगी।

Rajasthan CET Qualifying Marks

बोर्ड ने 6 परियों में परीक्षा का आयोजन किया जा चूका है इसलिए cet में नार्मलाइज़ेशन की प्रक्रिया अपनाई जायेगी। RSSB के कर्मचारियों ने जानकारी दी है की cet का रिजल्ट 10 से 20 दिसम्बर तक जारी किया जाना संभावित है। सीईटी 12th लेवल परीक्षा में बोर्ड ने मिनिमम 40% प्रतिशत अंको का कराईटेरिया रखा है। बोर्ड ने 15 गुना अभ्यर्थियों को पास करने का लक्ष्य रखा है।

CET 12th Level Passing Marks Rajasthan (40%)

CategoryMarks
General120 Marks
OBC120 Marks
MBC120 Marks
EWS120 Marks
SC120 Marks
ST105 Marks
PWD105 Marks
Rajasthan CET 12th Level Passing Marks 2024

यह भी पढ़े:- RPSC 1st Grade Admit Card 2024: स्कुल लेक्चरर भर्ती एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan CET 12th Level Cut Off 2024

CategoryMarks
General120-130 Marks
OBC120-125 Marks
MBC120-125 Marks
EWS120-125 Marks
SC120-122 Marks
ST105-115 Marks
PWD105-115 Marks
CET 12th Level Cut Off 2024

सीईटी की ऑफिसियल आंसर की कब आएगी?

बोर्ड से मिल रही सुचना के अनुसार सीईटी की ऑफिसियल आंसर की 20 से 25 नवम्बर तक जारी कर दी जायेगी

सीईटी 12th लेवल में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

सीईटी 12th लेवल में पास होने के लिए बोर्ड ने मिनिमम 40% का कराईटेरिया निर्धारित किया है। यानि सीईटी 12th लेवल एग्जाम को पास करने के लिए अभ्यर्थी के 120 नंबर आना अनिवार्य है।

Leave a Comment