Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana: भारत सरकार देगी सभी युवाओं को रोजगार के लिए training, साथ ही 8,000/- रुपए

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भारत सरकार की एक नई पहल है जिसका मतलब शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना तथा उस रोजगार के लिए ट्रेनिंग प्रदान करने से है। और रोजगारों की टैनिंग देने के साथ ही सरकार आपको 8,000/– रुपए भी प्रतिमाह दिए जाएंगे! एवं इसी के साथ आपकी ट्रेनिंग खत्म होने पर आपको एक जॉब सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जो आपके आगे व्यवसाय में काम आएगा।

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

इसका मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के तहत भारत में बेरोजगारी की दर को कम करने से है ताकि जिससे शिक्षित लोगो को रोजगार करने का अवसर मिले। पीएम कौशल विकास योजना के लिए कोन– कोन पात्र है एवं क्या–क्या इसके लाभ व उद्देश्य है तथा आवेदन प्रक्रिया जाने के लिए नीचे का आर्टिकल पड़े।

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में युवा आकांक्षाओं को पूरा करने के उद्देश्य से पिछले 5 वर्ष में देश के 707 ज़िलों में 723 प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों की स्थापना की गई। भारत सरकार की इस योजना का लक्ष्य है कि हर जिले में एक PMKK हो ताकि लोकल स्किलिंग को महत्व दिया जा सके।

पीएम कौशल विकास योजना के उद्देश्य या लाभ

Free कौशल ट्रेनिंग: इस योजना के तहत शिक्षित बेरोजगारों एवं इच्छुक लोगों को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा! जिसके सरकार ने कुछ विशेष रोजगारों का नाम लिया है जिसके आईटी, रिटेल, हेल्थकेयर, नर्सिंग, हॉस्पिटल, सरकारी काम आदि सभी प्रक्रार के रोजगारों में मुफ्त ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

वित्तीय प्रेरणा: योजना के अंर्तगत जब आपका रोजगार प्रशिक्षण पूरा करने एवं सर्टिफिकेट मिलने पर सफल लोगो को वित्तीय पुरस्कार दिए जाएंगे।

भविष्य में प्लेसमेंट सहायताः इस योजना में सफल प्रशिक्षुओं (व्यक्तियों) को अनेक अपॉइंटमेंट के लिए चुना जाएगा!जिससे कारण सर्टिफाइटेड लोगो भविष्य में रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

पहले प्राप्त ज्ञान की मान्यता : पीएम कौशल विकास योजना के तहत उन लोगो के लिए भी लाभपूर्वक है जिनको पूर्व ज्ञान या कौशल है या पहले से कोई अपना व्यवसाय कर रहे है इन व्यक्तियों का मूल्यांकन किया जा सकता है और इन सभी व्यवसाय के लोगो को भी इस योजना के तहत सम्मानित या प्रमाणित किया जा सकता है, जिससे उनको अपनी विशेषता एवं रोजगार में वर्द्धि मिलती है।

यह भी पढ़ें:- PM Surya Ghar Yojana: भारत सरकार लगवाएगी सभी घरों में FREE सोलर पैनल, 78,000/- तक

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

योजना का नामपीएम कौशल विकास योजना
लाभटैनिंग देने के साथ ही सरकार 8,000/– रुपए प्रतिमाह
आवेदनऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटskillindiadigital.gov.in
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

पीएम कौशल विकास योजना में लाभार्थियो की पात्रता

​PM कौशल विकास योजना के लिए सरकार ने आवेदन करने वालो युवाओं में कुछ पात्रताओ का होना जरूरी होना है। जिनमे सर्वप्रथम आवेदक के लिए की उम्र 15 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वो भारतीय नागरिक हो।

इस योजना का लाभ केवल वही युवा उठा सकते है एक तो जो संपूर्णत्या बेरोजगार हो या फिर वो पूर्णतया बेरोजगार नही होकर कम रोजगार वाला हो। योजना में आसानी से भाग लेने वाले लोगो की पात्रता पूर्व ज्ञान व कौशल का अनुभव होना चाहिए।

RBSE Board Exam Time Table 2025: राजस्थान बोर्ड की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल कब होगा जारी, सबसे पहले यहां देखें

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • योजना में भाग या आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट PMKVY के होम पेज पर जाए।
  • इसके लिए ऑनलाइन या फिर व्यक्तिगत रूप से भी पंजीकरण कर सकते है।
  • ​होम पेज पर आने के बाद दिए गए ऑप्शन्स में अपनी रुचि और भविष्य के लक्ष्यों के अनुसार एक प्रशिक्षण को चुन लेवे। और इसके बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट कर देवे।
  • ​इसके बाद प्रशिक्षण के सत्र में भाग लें और आपको दिया गया आवश्यक मूल्यांकन पूर्ण करे।
  • ये सब सफलतापूर्वक पूरा होने जाने पर सरकार द्वारा आपको सर्टिफिकेट (प्रमाण पत्र) और धनराशि दी जायेगी।

Leave a Comment